13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि 2021 (Chaitra Navratri 2021) की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि में कुछ लोग पूरे 9 दिन का व्रत रखते हैं. ऐसे में अपनी डाइट का खास ख्याल रखना जरूरी होता है. अगर आप भी नवरात्रि 2021 में व्रत रख रहे हैं तो इन डाइट रूल्स को अपनाना न भूलें |
#ChaitraNavratri2021 #NavratriVratDietChart